पीजीआई पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने पकड़ा 10 हज़ार का इनामी

महानगर, गुडम्बा, गोमती नगर, आलमबाग और सरोजनी नगर पुलिस को भी मिली सफलता

लखनऊ । जय क़लम , लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज पीजीआई, महानगर, गुडंबा, गोमती नगर , आलमबाग और सरोजनी नगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पीजीआई पुलिस ने अपराध शाखा की मदद से 10 हज़ार के इनामी बदमाश मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी के रहने वाले वीरू उर्फ वीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया गया वीरू अपहरण के एक मुकदमे में आरोपी था । उधर महानगर पुलिस ने तंबौर सीतापुर के रहने वाले आकाश निषाद नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक समरसेबल बरामद किया है। गुडंबा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों बजरंग बिहार कॉलोनी अतरौली गुडंबा के रहने वाले शिवा सिंह और गायत्रीपुरम कुर्सी रोड गुडम्बा के रहने वाले अनुराग कश्यप को गिरफ्तार कर लूट की दो चैन, एक एक्टिवा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवा सिंह और अनुराग के द्वारा 2 दिन पूर्व एक महिला से गुडंबा थाना क्षेत्र में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा गोमती नगर पुलिस ने विवेक खंड गोमती नगर के रहने वाले तौसीफ नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की है गिरफ्तार किए गए तौसीफ के पास से बरामद स्कूटी कल ही भवानीपुर बाराबंकी के रहने वाले मोहम्मद इकबाल की चोरी हुई बताई जा रही है। उधर आलमबाग पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले छोटा बरहा आलमबाग के रहने वाले सचिन शुक्ला उर्फ विक्की को 1 किलो 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया सचिन नशे के आदि लोगों को गांजा बेचा करता था। वही सरोजिनी नगर पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी सन्यासीबाग मलिहाबाद के रहने वाले विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विनय कुमार के खिलाफ 4 मुकदमें दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *