उस्मान अंसारी अपने बयान के खुद ज़िम्मेदार सोसाइटी से उनका कोई लेना-देना नहींः फहीम सिद्दीकी

मोहम्मद उस्मान अंसारी के बयान का खंडन।

लखनऊ । जय क़लम , अल-इत्तिहाद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश लखनऊ के अध्यक्ष हाजी फहीम सिद्दीकी ने अपने अन्य सदस्यों सहित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल मेरे व्हाट्सएप पर अखबार की कटिंग आई जिसमें अल इत्तिहाद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोहम्मद उस्मान अंसारी द्वारा हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़े में 12 मार्च 2023 को हुए कार्यक्रम को लेकर बयान पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि सोसाईटी के अध्यक्ष के रूप में मै घोषणा करता हूं कि दिए गए किसी भी बयान से मेरा कोई लेना-देना नहीं है । मैं हमेशा मुसलमानों और अंतर-धर्म के बीच एकता की बात करता हूं और मैं देश और राष्ट्र में एकता की तलाश में हूं।

वहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका बयान एक व्यक्तिगत बयान है। स्वतंत्र भारत में हर व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है, उनके बयान की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही उस्मान अंसारी के पास है। मैंने इस अखबार के बयान की घोषणा की है ताकि कोई मुझसे उनके बयान के बारे में सवाल न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *