सरोजनी नगर में 3 चोर इंदिरा नगर में 2 लुटेरे गिरफ्तार

जान लेवा हमले का आरोपी मड़ियांव में पकड़ा गया

लखनऊ । जय क़लम , अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में सरोजिनी नगर, मड़ियाव और इंदिरा नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। सरोजनी नगर पुलिस ने 3 चोर गिरफ्तार किए तो इंदिरा नगर में दो लुटेरे पकड़े गए हैं वहीं मड़ियाव पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सरोजिनी नगर पुलिस के द्वारा गढ़ी चुनौती बंथरा के रहने वाले राजू सिंह, काशीराम कॉलोनी सरोजनी नगर के रहने वाले मोहम्मद जावेद और गढ़ी चुनौटी बंथरा के रहने वाले पवन कश्यप को गिरफ्तार कर 2 दिन पहले बन्द पड़ी फ्यूजन कंपनी से चोरी किए गए 3 कॉपर रोल बरामद कर लिए गए है। इसके अलावा इंदिरा नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों बस्तौली इंदिरा नगर के रहने वाले अरुण गौतम और मो0 सुजात जफर को गिरफ्तार कर चोरी लूट के 4 मोबाइल सफेद , सफेद धातु की एक कटोरी एक चम्मच और 2 चाकू बरामद किए है इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अरुण गौतम के खिलाफ दो और सुजात के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोग चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए लोगों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है । उधर मड़ियाव पुलिस ने 2 दिन पूर्व पलटन छावनी के पास फरीद अहमद पर हुए कातिलाना हमले के आरोपी पलटन छावनी मड़ियाव के रहने वाले मो0 मेराज खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए मेराज खान के खिलाफ आलमनगर तालकटोरा के रहने वाले सरफराज अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था । बताया जा रहा है कि सरफराज अहमद के भाई फरीद अहमद पर रविवार की शाम पलटन छावनी के करीब मेराज अहमद ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

कैसरबाग पुलिस ने पकड़े 8 जुआरी 74 हज़ार रुपए बरामद

छेड़छाड़ के मुकदमे के तीन आरोपी हजरतगंज और आशियाना में गिरफ्तार

लखनऊ । जय क़लम , लखनऊ कलेक्ट्रेट के पश्चिम जोन की कैसरबाग पुलिस ने खुले मैदान में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 74 हज़ार से ज्यादा की नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय प्रताप सिंह की टीम ने सोमवार की रात कैसरबाग थाना क्षेत्र में स्थित बल्दा कॉलोनी में एक खुले मैदान में जुआ खेले जाने की सूचना पर जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और पुलिस ने मौके से मुशीर अहमद , रिंकू वर्मा , उत्कर्ष सोनकर, विजय कुमार भल्ला, नसीम, सुजीत सोनकर , पप्पू सोनकर और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर मौके से ताश की गड्डी और 74 हज़ार रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की की। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय कुछ जुआरी मौके से भागने में भी सफल हुए । सूत्र बता रहे हैं कि कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर हुए और सट्टे का कारोबार जारी है लेकिन पुलिस जुएं और सट्टे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं कस पा रही है। इसके अलावा हजरतगंज पुलिस के द्वारा महिला से छेड़छाड़ के मुकदमे के आरोपी आजमगढ़ के रहने वाले संतोष पांडे और गोखले मार्ग हजरतगंज के रहने वाले राकेश पांडे को आज गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए लोगों पर एक महिला के द्वारा उससे छेड़छाड़ किए जाने का मुकदमा हजरतगंज थाने में दर्ज कराया गया था इसके अलावा छेड़छाड़ के मुकदमे के आरोपी 2021 से फरार चल रहे औरंगाबाद आशियाना के रहने वाले आशीष लोधी को आज आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है । आशीष के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्द था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *