सआदतगंज में जनसेवा केंद्र संचालक के घर हुई लाखो की चोरी

सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए चोर , डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम पहुची मौके पर

पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल इंस्पेक्टर ने कहा बढाई जाएगी रात्रि गश्त

लखनऊ। जय क़लम , पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के अम्बरगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस से बेखौफ चोरों ने एक जन सेवा केंद्र संचालक के घर के ताले तोड़कर न सिर्फ लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए बल्कि सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई अपनी तस्वीरों को छुपाने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरे और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए। पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डाग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सुबूत एकत्र किए गए । इंस्पेक्टर का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सआदत गंज थाना क्षेत्र की अंबरगंज चौकी के करीब वजीरबाग गढ़िया के पास अपनी पत्नी सना और एक बेटी अरीबा के साथ रहने वाले मोहम्मद जावेद वजीर बाग क्षेत्र में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। 2 दिन पूर्व जावेद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हरदोई में एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे उनके मकान में ताले लगे हुए थे। मंगलवार की सुबह पता चला कि चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए हैं घर के अंदर जाकर देखा गया तो घर के अंदर रखी करीब 5 लाख की नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवर गायब थे । सूचना पाकर इंस्पेक्टर सहादतगंज सिद्धार्थ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ सर्विलांस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया । जावेद की मां का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बिल्कुल नहीं होती है और देर रात तक आसपास दर्जनो लड़के हंगामा किया करते हैं उनका आरोप है कि क्षेत्र के लड़के देर रात तक नशेबाज़ी करते हुए हंगामा करते है और पुलिस रात में नजर ही नहीं आती है । उनका आरोप है कि क्षेत्र में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है । इंस्पेक्टर सहादतगंज का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी उन्होंने बताया कि जावेद के घर से चोर करीब 2 लाख की नकदी ज़ेवर के अलावा अपने साथ सीसीटीवी कैमरे और कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गए हैं। उनका कहना है कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है व सर्विलांस के द्वारा चोरी करने वाले चोरों की जानकारी की जा रही है उन्होंने उम्मीद जताई है कि चोरी की वारदात का खुलासा जल्द किया जाएगा । आपको बता दें कि सहादत गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबरगंज चौकी के करीब चोरी की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले एक सर्राफ की दुकान में भी टप्पेबाजी की घटना हो चुकी है और अंबरगंज चौकी के करीब से ही मोटर साइकिल भी चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। बावजूद इसके पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम लगा पाने में कामयाब नही हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *