हनुमान मंदिर के निकट निष्काम सेवा का भंडारा आयोजित

लखनऊनिष्काम सेवा संस्थान की वालंटियर टीम के सदस्यों ने मीराबाई मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय में बने हनुमान मंदिर के निकट बड़ा मंगल भंडारा आयोजित किया।इस भंडारे में हनुमान भक्तों को प्रसाद के रूप में फल एवं सब्जी पूड़ी का वितरण किया गया। भंडारे की आयोजक संस्था निष्काम सेवा संस्थान से जुड़ी अनुकृति ने बताया कि सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी एके श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन में निष्काम सेवा संस्थान कई समाजसेवा के कार्य कर रहा है, जिनमें निराश्रित गौवंश की देखभाल, आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा का प्रसार तथा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक पर्वों में अपनी सहभागिता देना आदि शामिल है।भंडारा वितरण में सहयोगी भूमिका में शामिल श्रीमती अनुमति शुक्ला ने बताया कि बड़ा मंगल लखनऊ का ऐसा अनूठा पर्व है जिसका इतिहास अवध के लोकप्रिय नवाब वाजिद अली शाह के जन्मदिन से जुड़ा है। बड़ा मंगल लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब का सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है जिसे सैकड़ों वर्षों से लखनऊ के सभी हिन्दू और मुसलमान मनाते आ रहे हैं। भंडारा दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ और देर तक चलता रहा।प्रसाद वितरण में आदित्य मुद्गल,अन्वेष शुक्ला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *