कैसरबाग में महिला ग्राफिक डिजाइनर से हुई टप्पेबाजी

नकली पुलिस कर्मियों ने एक सप्ताह में टप्पेबाजी की तीसरी घटना को दिया अंजाम

पहले बाज़ार खाला फिर हजरतगंज और अब कैसरबाग तीनो घटना का समय मिलता जुलता

लखनऊ। जय क़लम  ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नकली पुलिस कर्मियों के भेष में अपराधियों के द्वारा 1 सप्ताह के अंदर टप्पेबाज़ी की तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी गई है । टप्पेबाज़ों के द्वारा शनिवार की सुबह कैसरबाग थाना क्षेत्र में महिला ग्राफिक डिजाइनर को बेसुध कर उनकी चेन और अंगूठी हड़प ली गई । मकबरा कैसरबाग की रहने वाली सुषमा मिश्रा ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पीड़िता सुषमा मिश्रा पैराडाइज प्रिंटिंग प्रेस में ग्राफिक डिजाइनर के पद पर तैनात हैं और वो शनिवार की सुबह ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रही थी हुसैनगंज के पास उन्हें दो व्यक्ति मिले जिन्होंने अपने आपको पुलिस कर्मी बताया और सुषमा को कुछ सूंघा कर बेसुध कर दिया गफलत की हालत में सुषमा की चेन और अंगूठी उतरवा कर टप्पेबाज़ों के द्वारा कागज की पुड़िया में लपेट कर दी गई घर जाकर जब सुषमा ने कागज की पुड़िया खोली तो उसमें उनकी चेन और अंगूठी नहीं थी । इस संबंध में इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में टप्पेबाज़ों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने उम्मीद जताई है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे । आपको बता दें कि इसी महीने की 23 तारीख को बाजार खाला थाना क्षेत्र में मिल एरिया पुलिस चौकी से महज़ 500 मीटर की दूरी पर मंदिर से दर्शन कर लौट रही बुजुर्ग गायत्री गुप्ता से टप्पेबाज़ों के द्वारा उनकी चार सोने की चूड़ियां हड़प ली गई थी । 28 तारीख को हजरतगंज जैसे पाश इलाके में कसमंडा हाउस के पास दो नकली पुलिस कर्मियों के द्वारा एक बुजुर्ग महिला से उनके कान के टॉप्स अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर उतरवा लिए गए थे । हालांकि हजरतगंज में महिला ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। टप्पेबाजी की इन तीनो घटनाओं में एक समानता देखी जा रही है वो ये की टप्पेबाज़ नकली पुलिसकर्मियों ने इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने का समय लगभग एक ही चुना और तीनों घटनाओं को इन अपराधियों के द्वारा महिलाओं के साथ ही घटित किया गया । बाजार खाला में घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई थी हजरतगंज के कसमंडा हाउस के पास भी टप्पेबाजी की घटना का समय यही बताया जा रहा है और शनिवार को कैसरबाग थाना क्षेत्र के हुसैनगंज में सुषमा मिश्रा के साथ हुई घटना का समय भी सुबह करीब 7:00 बजे बताया जा रहा है । सुबह के समय नकली पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया और पुलिस एक घटना का खुलासा नहीं कर पाई।

ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में 1 महिला सहित 3 गिरफ्तार

20 अप्रैल को काकोरी में हुई थी ई रिक्शा चालक की हत्या

अवैध तमंचा और कारतूस के साथ विभूतिखण्ड में दो गिरफ्तार

लखनऊ । जय क़लम , लखनऊ कमिश्नरेट के दो थानों काकोरी और विभूतिखण्ड पुलिस को सफलता मिली है। दक्षिणी जोन की काकोरी पुलिस ने आज ई रिक्शा चालक 45 वर्षीय श्रीचंद की हत्या में शामिल एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर 8 मोबाइल फोन, श्रीचंद से लूटे गए ई रिक्शा की चेसिस एक प्लास्टिक का इंजेक्शन एक टेबलेट, 2 घड़ियां बरामद की है। काकोरी पुलिस ने मलिहाबाद के रहने वाले अंशुमान सिंह, दशहरी मोड़ दुबग्गा के रहने वाले मो0 ओवैस और फरीदीपुर ठाकुरगंज की रहने वाली मानसी उर्फ कोमल को गिरफ्तार किया है । आज गिरफ्तार की गई मानसी उर्फ कोमल का पति रंजीत कुमार राठौर पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को भमरौली काकोरी के रहने वाले 45 वर्षीय ई रिक्शा चालक श्रीचंद को काकोरी में स्थित फूल बाग वली नगर के पास नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर उसका ई-रिक्शा और मोबाइल लूट लिया गया था । नशीला इंजेक्शन से श्रीचंद की मौत हो गई थी। मृतक श्रीचंद की पत्नी मीरा की तहरीर पर लूट और हत्या का मुकदमा काकोरी में दर्ज किया गया था। करीब 6 महीने की मशक्कत के बाद काकोरी पुलिस ने ई रिक्शा चालक श्रीचंद हत्याकांड और लूटकांड में शामिल महिला सहित 3 लोगों को आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । बताया जा रहा है कि आज गिरफ्तार किए गए अंशुमान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा विभूति खंड पुलिस ने नाजायज तमंचा लगाकर घूम रहे हरिहर नगर गाजीपुर के रहने वाले अंशुमान मिश्रा और जिला बलरामपुर के रहने वाले वंश प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर एक तमंचा दो कारतूस और एक बेस वाल बेल्ट बरामद कर की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *