मोहनलालगंज में हुए बुजुर्ग नन्दलाल तिवारी हत्याकांड का खुलासा

5 लाख कर्ज़ न वापस करना पड़े इस लिए करीब रिश्तेदार ने दो साथियों के साथ की थी हत्या

लखनऊ । जय क़लम , लखनऊ कमिश्नरेट की मोहनलालगंज पुलिस और डीसीपी साउथ की सर्विलांस टीम ने बुजुर्ग नंदलाल तिवारी हत्याकांड का 72 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए हत्या में शामिल सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति सुजुकी कार, दो चाकू और नंदलाल तिवारी की हत्या में इस्तेमाल किया गया क्लच वायर बरामद कर लिया है । डीसीपी दक्षिण राहुल राज के अनुसार नंदलाल तिवारी की हत्या उनके करीबी रिश्तेदार भोलापुर प्रतापगढ़ के रहने वाले रजनीश मिश्रा ने अपने दो नौकरों देवसरा प्रतापगढ़ के रहने वाले चंदन गौड़ और यहीं के रहने वाले प्रदीप कहार की मदद से अपनी मारुति कार के अंदर की थी और हत्या करने के बाद नंदलाल तिवारी की लाश मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुजेहटा के पास सड़क के किनारे फेंक दिया था । 25 तारीख की रात करीब 10 बजे रजनीश मिश्रा के द्वारा अपने साथियों के साथ नंदलाल तिवारी की हत्या की गई और दूसरे दिन 26 तारीख की सुबह पुलिस ने लाश बरामद की थी । मृतक नंदलाल तिवारी के परिजनों की तहरीर पर रजनीश को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले और आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए रजनीश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मृतक नंदलाल तिवारी के उसके ऊपर 5 लाख रुपए बाकी थे जिसके लिए नंदलाल तिवारी बार-बार उससे अपना रुपया मांगते थे । 5 लाख रुपए नंदलाल तिवारी को वापस न करना पड़े इसके लिए रजनीश में अपने नौकरों चंदन गौड़ और प्रदीप कहार के साथ मिलकर नंदलाल तिवारी की हत्या की योजना बनाई जिसके लिए रजनीश ने चंदन और प्रदीप को एक एक लाख रुपए देने का वादा भी किया था । योजना के अनुसार 25 तारीख की रात में रजनीश ने नंदलाल तिवारी को अपनी कार में आगे की सीट पर बैठा कर ले गया और पीछे बैठे चंदन और प्रदीप ने मृतक नंदलाल तिवारी का क्लच वायर से गला कसकर हत्या कर दी। गाड़ी चला रहे रजनीश मिश्रा ने चाकू से नंदलाल की गर्दन पर कई वार किए । नन्दलाल की हत्या करने के बाद उनके शव को हत्यारों ने मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया था । हत्या की सनसनीखेज घटना का 72 घंटों के अंदर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी दक्षिण ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की की है। मृतक नंदलाल तिवारी वैसे तो मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे लेकिन वो लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजा जी पुरम में रहने वाले अपने पुत्र राजकुमार के साथ काफी दिनों से रह रहे थे।

चौक में पार्क के अंदर मिली अर्धनग्न अवस्था में पुरुष की लाश

सर पर चोट और जिस्म पर थे खरोच के निशान पुलिस ने बताया नशेड़ी

लखनऊ । जय क़लम , लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र में स्थित दरिया वाली मस्जिद के पास बनी पतंग पार्क में शुक्रवार की सुबह एक 28 वर्षीय पुरुष की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है और उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान मौजूद थी उन्होंने बताया कि मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं और उसके शरीर पर खरोच के निशान भी पाए गए हैं । इंस्पेक्टर ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक की मौत कैसे हुई उन्होंने कहा कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक नशे का आदि था। मृतक के सर पर चोट के निशान के संबंध में उनका कहना है कि नशे के आदि लोग गिर कर या सड़क हादसे में भी घायल हो जाते हैं उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले मौत का कारण स्पष्ट रूप से बता पाना उचित नहीं होगा । बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर 28 वर्षीय अज्ञात पुरुष की लाश मिली है उसी स्थान से महज़ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ है जहां पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है और रूमी गेट चौकी की दूरी भी घटनास्थल से बहुत ज्यादा नहीं । मृतक का शव देखकर कुछ भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद के मौत की वजह स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *