कबीर स्थली से सर्वधर्म का संदेश देंगे पीएम मोदी

गोरखपुर। संत कबीर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे को संदेश देंगे। संत कबीर के 250वें प्राकट्य उत्सव व 500वें परिनिर्वाण साल पर 28 जून को कबीर स्थली मगहर से पीएम मोदी कबीर के बहाने सर्वसमाज को साधने का काम करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम योगी खुद निगरानी में तैयारियां करा रहे हैं। 26 जून से वह गोरखपुर में ही कैंप करेंगे। बीते 19-20 जून को गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय संगठन के अलावा सांसदों व विधायकों की बैठक कर सबकी जिम्मेदारियां तय की। भाजपाइयों का दावा है कि पीएम के कार्यक्रम में ढाई लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। चूंकि, 2019 लोकसभा चुनाव का सांकेतिक तौर पर बिगुल बज चुका है, ऐसे में यूपी में होने वाली पीएम की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कबीर के अनुयायियों में बुनकर समाज के अलावा दलित और पिछड़ा समाज भी है। यूपी ही नहीं पूरे देश में कबीर के हजारों-लाखों अनुयायी हैं। मिशन 2019 के लिए कबीर बीजेपी के लिए मुफीद साबित हो सकते हैं। पीएम कबीर स्थली पहुंच कर सीधे तौर पर कबीर से जुड़े लोगों को साधने की कोशिश करेंगे। अकेले यूपी को ही लें तो आधा दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों पर बुनकर समाज का प्रभावकारी वोटबैंक है। कबीर स्थली पर जून में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव है। 23 जून से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। वह मगहर में टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने के लिए शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास करेंगे साथ ही कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। प्रदर्शनी क्षेत्र, प्रदर्शनी गलियारा, व्याख्यान केंद्र, म्यूजिकल फाऊन्टेन, घाटों का विकास, पार्क का विकास, साऊंड एवं लाइट शो, नौकायन क्षेत्र, कैफेटेरिया (हर 100 वर्गमीटर पर दो), सोलर लाइट, रंगीन रोशनी, चहारदीवारी, स्मारकों की रोशनी, हाईमास्ट लाइट, बोटिंग सुरक्षा के उपकरण, गजेबास, बेंच, 12 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी चैड़ाई पांच मीटर होगी। भारत दर्शन योजना के अंतर्गत इन सबके लिए 24 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। भारत सरकार की कार्यदायी संस्था डब्ल्यूएपीसीओएस काम करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *