बन्थरा में सेंध काट कर घर में घुसे चोरो ने महिला कर गला दबा कर की हत्या

एक महीने के अन्दर बन्थरा क्षेत्र मे हुई हत्या की दूसरी घटना


लखनऊ। जय कलम, बन्थरा के गैतीपुर गाॅव मे बीती रात एक पुरोहति के घर मे सेंध काट कर दाखिल हुए चोरो ने घर के अन्दर सो रही पुरोहित की 50 वर्षीय पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गए महिला की हत्या की खबर परिजनो को सोमवार की सुबह पता चली तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इन्स्पेक्टर बन्थरा का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नज़र नही आ रहे है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तिज़ार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बन्थरा थानाक्षेत्र के गैतीपुर गाॅव मे परिवार के साथ रहने वाले वीर चन्द्र पूजा पाठ करते है। रविवार की रात उनके परिवार के लोग घर के बाहर सोए थे वीर चन्द की 50 वर्षीय पत्नी दिपिका घर के अन्दर सो रही थी रात मे किसी समय वीर चन्द के घर के अन्दर सेंध काट कर चोर दाखिल हुए और घर के अन्दर सो रही उनकी पत्नी दिपिका की गला दबा कर हत्या कर दी सुबह जब वीर चन्द का परिवार सो कर उठा तो घटना का पता चला । वीरचन्द ने बन्थरा पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची। घर के अन्दर दिपिका का शव पड़ा था घर मे सामान बिखरा हुआ पड़ा था जिससे अन्दाज़ा लगाया जा रहा है कि वीरचन्द के घर के अन्दर दाखिल हुए चोरो को देख कर सम्भवता दिपिका की आॅख खुली होगी उन्होने चोरो का विरोध किया होगा और चोरो ने पकड़े जाने के डर से ही दिपिका की गला दबा कर हत्या कर दी होगी। सूचना पाकर पहुॅची बन्थरा पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्ज़े मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन्स्पेक्टर बन्थरा का कहना है कि मृतिका दिपिका के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहेरा निशान नही थे उन्होने बताया कि वीर चन्द के घर की दीवार मे सेंध कटी हुई थी अन्दर कुछ सामान भी बिखरा पड़ा था उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बन्थरा थाना क्षेत्र मे एक महिने मे हत्या की ये दूसरी घटना है इससे पहले इसी महीने की दो तारीख को रामदास पुर मे रहने वाले रेलवे के रिटायर कर्मचारी 65 वर्षीय लल्लू राम सरोज की हत्या कर दी गई थी हालाकि लल्लू राम सरोज की हत्या की घटना का बन्थरा पुलिस ने घटना के 23वे दिन खुलासा करते हुए उनकी हत्या के आरोप मे लल्लू राम सरोज के सगे भतीजे सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया था लल्लू राम सरोज की हत्या उनके भतीजे ने शक के आधार पर की थी। एक महीने मे एक ही थाना क्षेत्र मे हत्या की दो घटनाओ के होने के बाद बन्थरा पुलिस को अपनी मस्तैदी की जाॅच करने की ज़रूरत है क्ंयूकि लल्लू राम सरोज की हत्या भले ही पारिवारिक विवाद मे हुई घटना हो लेकिन दिपिका की हत्या जिस तरह से घर की दीवार मे सेंध काट कर घुसे चोरो द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है वो अपने आप में पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाती है। हालाकि पुलिस ने दिपिका की हत्या की घटना के बाद अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि इस घटना का भी बन्थरा पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *