लखनऊ के निशाने बाज़ ने भोपाल मे किया नाम रोशन

लखनऊ । जय कलम, नवाबो के शहर लखनऊ मे जन्मे पले बढ़े 19 वर्षीय युवक ने निशाने बाज़ी के खेल मे अपने शहर का नाम रौशन करते हुए भोपाल मे हुई निशाने बाज़ी की चैम्पियन शिप मे भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। लखनऊ के अमीनाबाद नियामतउल्लाह बिल्डिंग मे रहने वाले कारोबारी शुएब खान अम्मू के 19 वर्षीय पुत्र मूसा खान ने भोपाल में हुई 7 दिवसीय 63वीं निशानेबाज़ी की नेशनल चैंपियनशिप में 12 दिसम्बर को ये सफलता हासिल की। लखनऊ के बाशिन्दे अपने शहर का नाम रोशन करने वाले मूसा खान ने निशानेबाज़ी मे 600 में से 580 नम्बर लाकर निशाने बाज़ी बाज़ी मे दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पहले नम्बर पर अलीगढ़ के उवैस अली रहे उन्होने 600 मे से 595 नम्बर हासिल किए । निशाने बाज़ी मे मिली सफलता की खबर जब मूसा खान के घर पहुॅची तो यहां उनके मोहल्ले के लोगो ने मिठाईयां बाट कर खुशियां मनाई । निशानेबाज़ी की चैम्पियनशिप मे बाज़ी मारने वाले निशानेबाज़ मूसा खान अमीनाबाद के बंदूक व्यापारी चौधरी शरफुद्दीन के पोते है। निशानेबाज़ी मे दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मूसा खान के पिता शुएब खान ने बताया कि वो आज बहोत खुश है उन्होने बताया कि मूसा को बचपन से ही निशानेबाज़ी का शौक था मूसा पढ़ाई करने के साथ साथ निशाने बाज़ी भी करता रहता था। शोएब खान का कहना है कि उन्हे अपने बेटे पर गर्व है अब अगर क्रो मैच मे भी उनका बेटा सफल हो गया तो वो नेशनल लेविल का निशानेबाज़ हो जाएगा । उन्होने बताया कि मूसा को भारत के श्रेष्ठ निशानेबाज़ मूसा के कोच चाौधरी हारिस उल इस्लाम ने निशानेबाज़ी की ट्रेनिग दी है उनकी बेहतरीन ट्रेनिग की वजह से आज उनके बेटे को निशानेबाज़ी मे दूसरा स्थान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *