सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हिंदू संगठनों ने दिखाए काले झंडे

भाजपा धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती-अखिलेश


लखनऊ,28 जनवरी। जय क़लम, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में विरोध का सामना करना पड़ा। राजधानी में शनिवार को गोमती नदी के किनारे मां पीतांबरा के मंदिर में चल रहे मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव का हिंदू महासभा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही कई हिंदू संगठनों के कार्यकतार्ओं ने विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकतार्ओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को काले झंडे भी दिखाते हुए अखिलेश यादव मुर्दाबाद और अखिलेश यादव वापस जाओं के नारे भी लगाएं। इसके पश्चात अखिलेश यादव ने इसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, कि मैं यहां मां पीतांबरा के यज्ञ में शामिल होने के लिए आया था,लेकिन इससे भाजपा से जुड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे यहां बुलाया, उनको अब भाजपा व आरएसएस की तरफ से धमकी मिल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हमें रोकने के लिए भाजपा ने यहां गुंडे भेजे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने गुंडे इसलिए भेजे थे जिससे मैं कार्यक्रम में न पहुंच पाऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *