बिजली के खम्बे से टकराई कार एक मासूम समेत 5 की मौत

प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

लखनऊ/ प्रयागराज । जय क़लम, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 महिलाओं सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए हादसे में घायल हुए लोगो के बेहतर उपचार के लिए अफसरों को निर्देश दिए है।

जानकारी मुताबिक गुरुवार की सुबह कानपुर से वाराणसी जा रही एक टवेरी कार हंडिया टोल प्लाडा के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 4 महिलाओं सहित एक मासूम की मौत हो गई व 5 अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हंडिया थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे घायल लोगो की पहचान उमेश 33, प्रिया 30 वर्ष , गोटू 12 ऋषभ 26 और चालक इरशाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये भीषण सड़क हादसा सुबह लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ था। गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में मरने वालों की पहचान रेखा 45 वर्ष, रेखा, 32 कृष्णा देवी 70, कविता 36 कुमारी ओजस 1 के रुप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गुरुवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे की खबर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हादसे में घायल हुए लोगो के समुचित इलाज के लिए अफसरों को निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *