मोहनलालगंज में मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

मृतक के पुत्र व रिश्तेदार के बीच लेनदेन का विवाद आया सामने एक हिरासत में

डीसीपी ने जताई वारदात के जल्द खुलासे की उम्मीद

लखनऊ। जय क़लम , लखनऊ कमिश्नर के दक्षिणी जोन अंतर्गत मोहनलालगंज थाना क्षेत्र मे आज जल सेना से रिटायर 62 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । डीसीपी दक्षिण का कहना है कि मृतक के पुत्र और उसके रिश्तेदार के बीच साढ़े 5 लाख रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है उनका कहना है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रूपपुर बदलापुर जौनपुर के रहने वाले 62 वर्षीय नंदलाल तिवारी जल सेना में वेल्डर के पद से रिटायर होने के बाद कुछ दिनों से कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के महाराजाजीपुरम में रहने वाले अपने पुत्र राजकुमार के घर में रह रहे थे । नंदलाल तिवारी की लाश आज मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजेहटा से नगराम जाने वाली सड़क के बीच झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा मिला। शव के पास से ही उनकी डायरी और आधार कार्ड के अलावा रक्त रंजित चाकू भी बरामद हुआ । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । डीसीपी दक्षिण राहुल राज का कहना है कि मृतक नंदलाल तिवारी अपने बेटे राजकुमार के घर में रहते थे राजकुमार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसमें वो जेल भी गया था। डीसीपी के अनुसार जेल जाने से पहले राजकुमार ने अपने रिश्तेदार रजनीश के पास अपना मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान रख दिया था डीसीपी के अनुसार जेल से आने के बाद राजकुमार और रजनीश के बीच विवाद हुआ था उनका कहना है कि रजनीश और राजकुमार के बीच करीब साढ़े 5 लाख के लेनदेन का विवाद था उन्होंने बताया कि शक के घेरे में आए रजनीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उम्मीद जताई जा रही है कि वारदात का जल्द खुलासा होगा। डीसीपी ने बताया कि मृतक नंदलाल तिवारी के गले पर चोट का निशान पाया गया है । बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे राजकुमार का उसकी पत्नी से विवाद के बाद राजकुमार काफी समय तक जेल में रहा था इस बीच उसने अपने रिश्तेदार रजनीश को अपना विश्वास पात्र समझते हुए उसके पास अपना सामान रखवाया था लेकिन जेल से आने के बाद रिश्तेदार रजनीश से उसे धोखा मिला और साढ़े 5 लाख की लेनदेन के विवाद में रजनीश से उसका कई बार झगड़ा भी हुआ था। राजकुमार के पिता नंदलाल तिवारी की हत्या को भी राजकुमार और रजनीश के बीच लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बाहरहाल वारदात के खुलासे से पहले कुछ भी कहना उचित नहीं है हालांकि डीसीपी ने वारदात के जल्द खुलासे की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *